
HIMACHAL PRADESH Current Affairs | 17 January 2021
✅HIMACHAL PRADESH (HP) 17 January 2021 current affairs
Q.1 हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (सीएसआईआर) और हिमालयी बायोसाइट्स प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएचबीटी) कहां पर अवस्थित है?
A.बैजनाथ
B. देहरा
C.धर्मशाला
D. पालमपुर
Q.2 15 जनवरी 2021 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में एकल खिड़की स्वीकृति और अनुश्रवण प्राधिकरण की 15वीं बैठक आयोजित हुई इसमें कितनी नवीन परियोजनाओं के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई?
A.13
B.14
C.15
D.16
Q.3 15 जनवरी 2021 को कैबिनेट बैठक में चौपाल के कमांदल, कुमारला, गीतारटा और आरा गांवों में 599.1935 हेक्टेयर क्षेत्र पर सीमेंट प्लांट के लिए चूना और खनन खनिज क निकासी के यह किस कंपनी को तीन वर्ष के लिए लेटर ऑफ इंटेंट जारी करने को मंजूरी दी गई?
A. रिलायंस इंडस्ट्रीज
B. टाटा प्राइवेट लिमिटेड
C.हरीश सीमेंट लिमिटेड
D. नवी मुंबई की मैसर्स आरसीसीपीएल प्राइवेट लिमिटेड
Q.4 माघ मास के प्रारंभ में सराज घाटी में फागुनी उक्त दो पंचायतों में आयोजित की जाती है। यह फागुली देवता करथानाग व वासुकीनाग के लिए समर्पित है। इस फागुनी में देवता के चुने हुए लोगों द्वारा मुखौटा पहना जाता है। इस मुखोटे के पहनने वाले लोगों को किस भगवान का रूप माना जाता है?
A भगवान कृष्ण
B. भगवान शिव
C. भगवान विष्णु
D.भगवान गणेश
Q.5 हाल ही में मौसम संबंधी डाटा प्राप्त करने के लिए को कुफरी में राडार स्थापित किया गया इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में दो और राडार कहां पर स्थापित किए जाएंगे?
A मंडी और कुल्लू
B. मंडी और सिरमौर
C.मंडी और किन्नौर
D.मंडी और चंबा जिला के डलहौजी
||✅National Current Affairs 17 January 202 ✅International Current Affairs 17 January 2021||
Q 1. 2021 के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (NHRC) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A. यूसुफ अब्दुलकरिम बुचेरी
B. उनुगबेक लाप्सोब
C. नज़हत शमीम खान
D. नुरुल हक इस्लामी
Q2. दूरसंचार उपकरण और सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (TEPC) ने किसे अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है?
A. संदीप अग्रवाल
B. अजीत अग्निहोत्री
C. राहुल सालकर
D. नितिन खन्ना
Q 3. अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन की पत्नी जिल बाइडन के डिजिटल निदेशक कौन नियुक्त हुए हैं?
A. माला अडिगा
B. डॉ. राज अय्यर
C.वनीता गुप्ता
D. गरिमा वर्मा
Q4. भारतीय इतिहास में यह कौन-सा मौका होगा जब 2021 के गणतंत्र दिवस के आयोजन के लिए कोई भी विदेशी प्रमुख मुख्य अतिथि नहीं होंगे?
A.तीसरा
B.चौथा
C.पांचवां
D.छठा
Q 5. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अनावरण किए गए भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित ‘ड्राइवरलेस मेट्रो कार’ का निर्माण किसने किया है?
A. भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड
B. डीआरडीओ
C.रेलवे कोच फैक्ट्री- कपूरथला
D. भेल
06. 15 जनवरी 2021 को 5वें ‘प्रारम्भ’, स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट’ का उद्घाटन किसने किया?
A. प्रहलाद जोशी
B. पियूष गोयल
C. एस जयशंकर
D. नितिन गडकरी
Q7. हाल ही में वेद मेहता का निधन हो गया, वह एक प्रसिद्ध थे?
A. भौतिक विज्ञानी
B. गणितज्ञ
C. उपन्यासकार
D. समाजिक कार्यकर्ता
Q8. अपने सभी कार्यालयों को पेपरलेस कर डिजिटल बनाने के लिए किस मंत्रालय ने “स्कॉच चैलेंजर पुरस्कार 2021” जीता है?
A. रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
B. भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय
C. कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
D. जनजातीय मामलों के मंत्रालय
Q 9. 16 जनवरी 2021 को भारत भर में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत किसने की?
A. रामनाथ कोविंद
B. नरेन्द्र मोदी
c.वैंकेया नायडू
D. डॉ. हर्षवर्धन
Q10. भारत के तीनों सेनाओं में सर्विस देने वाले एकमात्र भारतीय अधिकारी कौन हैं जिन्हें हाल ही में सीडीएस बिपिन रावत ने “सिल्वर साल्वर सम्मान से सम्मानित किया?
A. नवनीत भंडारी
B. रणजोत सिंह
C. पृथ्वीपाल सिंह
D. दिसपाल सिंह
- To Join Whatsapp Group Click Here
- join us on Telegram Group Click Here
- Join us on Facebook group
- To Subscribe to YouTube Channel Click Here
- To Join Instagram Click Here
- Download Our App Click Here
Himachal Pradesh Current Affairs 2021
13 January 2021 Current Affairs in Hindi
Current Affairs In Hindi – 12 January 2020
Daily Current Affairs 11 January 2021
Current Affairs 10 January 2021
Classes 8 | Current Affairs 8 Junuary 2021
Next Dose #7 | 7 January 2021 Current Affairs | Daily Current Affairs | Current Affairs In Hindi
Current Affairs 06 January 2021
Current Affairs 05 January 2021
Current Affairs 04 January 2021
Current Affairs | Daily Current Affairs | Current Affair In Hindi