
हिमाचल में टीजीटी के 862 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू सामान्य वर्ग में 20 साल पहले बीएड करने वालों का टीजीटी आर्ट्स की भर्ती में नंबर आएगा। साल 2000 तक बीएड करने वालों को सरकारी नौकरी मिलने की उम्मीद है। सामान्य वर्ग के लिए आर्ट्स में 2000 और नॉन मेडिकल में 1999 का बैच चल रहा है। मेडिकल में 2001 के बैच वालों को नौकरी मिलने के आसार हैं। सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का आर्ट्स और नॉन मेडिकल में 2003 और मेडिकल में 2006, एससी में आर्ट्स का 2003, नॉन मेडिकल और मेडिकल में 2006, एसटी में आर्ट्स का 2004, नॉन मेडिकल का 2007 और मेडिकल में 2005 का बैच चल रहा है। स्वतंत्रता सैनानियों के बच्चों के लिए आरक्षित सीटों में आर्ट्स और नॉन मेडिकल का 2003 का बैच चल रहा है।
फैसले के तहत हिमाचल से दसवीं या जमा दो कक्षा पास करने वाले और हिमाचली बोनोफाइड ही भर्ती के लिए पात्र होंगे। बता दें कि जून में कोरोना संकट के चलते प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने काउंसलिंग स्थगित कर दी थी। फिर हाईकोर्ट से रोक लगने के चलते भर्ती प्रक्रिया फंस गई थी। अब रोक हटते ही बैचवाइज भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बैचवाइज भर्ती में टेट पास उम्मीदवार शामिल होंगे। अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 साल तय की गई है। इन्हें 13900 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
हिमाचल में टीजीटी के 862 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू
टीजीटी आर्ट्स: 481 पद
टीजीटी गैर-चिकित्सा: 212 पद
टीजीटी मेडिकल: 169 पोस्ट
महत्वपूर्ण तारीख
काउंसलिंग की आरंभ तिथि: 25-09-2020
काउंसलिंग की अंतिम तिथि: 05-10-2020
आयु सीमा
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 45 वर्ष
हिमाचल में टीजीटी के 862 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू, 25 सितंबर से होंगी काउंसलिंग हाईकोर्ट से रोक हटते ही प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने हिमाचल प्रदेश में टीजीटी (TGT) की बैचवाइज भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश में टीजीटी के 862 पद बैचवाइज भरे जाएंगे। इसके लिए काउंसलिंग 25 सितंबर से 5 अक्तूबर के बीच होगी। हालांकि सरकार ने अनुबंध आधार पर टीजीटी के कुल 1724 पद भरने का फैसला लिया है। इनमें 481 पद आर्ट्स, 212 नॉन मेडिकल और 169 पद मेडिकल संकाय में बैचवाइज भरे जाने हैं। शेष पद कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे। गैर हिमाचलियों को रोकने के लिए मंत्रिमंडल का फैसला शिक्षा विभाग में इस भर्ती के साथ पहली बार लागू होगा
- To Subscribe YouTube Channel Click Here
- To Join Instagram Click Here
- To Join Whatsapp Group Click Here
- join us on Telegram Group Click Here
- हिमाचल में टीजीटी के 862 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू
- Current Affairs in Hindi आप हर रोज करेंट अफेयर्स के प्रश्न यहाँ से पढ़ सकते हैं।
- Subscribe for Free Jobs Updates ! September 2020: Last Week Top 25 Govt Jobs, Employment News of This Week
- Top 5 Government Jobs of 22 September 2020 – Today Latest Govt Jobs
- हिमाचल प्रदेश के मुख्य समाचार
- रोज सैनिटाइज होंगे स्कूल, कोरोना बचाव जागरूकता के लगेंगे पोस्टर
- हिमाचल के स्कूलों में लौटी रौनक, पहले दिन पहुंचे हजारों विद्यार्थी
- HPSSC Answer Key SUPERVISOR (LDR) (POST CODE-758)}
- सीमा सुरक्षा बल भर्ती (BSF) ग्रुप B और C में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 60 दिनों के भीतर
- SSB Recruitment 2020 Application Start For 1522 Driver, Lab Assistant, Cook, Safaiwala And Other Posts, Last Date: 27 September 2020
- Check Your RRB NTPC Application Status
- HPSSC Answer keys JUNIOR AUDITOR (POST CODE-759)
- HRTC Conductor General Knowledge Questions & Answers
- HP Upcoming Next Exam English Mock Test -01